Bahut Se Sawal Tang Karte Hain Mujhe
बहुत से सवाल तंग करते हैं मुझे
मैं क्या हूं ? मुझे समझ नहीं आता
कभी लगता है मैं व्यस्त हूं अपने काम में
कभी लगता है मैं काम ढंग से कर भी रहा हूं क्या ?
कभी लगता है सब को मैं बहुत पसंद हूं
कभी लगता है कोई एक भी मुझे पसंद करता है क्या ?
कभी मेरा कुछ करने का मन नहीं करता
फिर खाली बैठे रहने में भी अच्छा नहीं लगता
कभी लगता है मैं सब संभाल सकता हूं
कभी लगता है मैं कुछ नहीं कर सकता
कभी मैं सारी बात नजरअंदाज कर देता हूं
कभी छोटी सी बात दिल से लगा लेता हूं मैं
कभी चुटकुला पर भी हंसने का मन नहीं करता
पर गम छुपाने के लिए मुस्कुरा ही रहता हूं मैं
बहुत से सवाल तंग करते हैं मुझे
मैं क्या हूं ? मुझे समझ नहीं आता
समझ नहीं आता
Writer : Abhash Jha
Watch Video : Bahut Se Sawal Tang Karte Hain Mujhe