दोस्तों, अगर आप जीवन पर कविताओं की तलाश कर रहे हैं, तो आप सही वेबसाइट पर आए हैं। आज हम आपके साथ इस पोस्ट में कुछ जीवन के बारे में कुछ बहुत ही लोकप्रिय कविताएँ साझा करने जा रहे हैं। इन कविताओं में कवि ने जीवन के बारे में कुछ बहुत महत्वपूर्ण बातें बताई हैं।
कवि हमें इन कविताओं के माध्यम से बताना चाहता है कि हम अपना जीवन जीना भूल गए हैं। हम अपने रोज़मर्रा के काम और दिन-प्रतिदिन की दौड़ में इतने व्यस्त हो गए हैं कि हम भूल जाते हैं कि अपना जीवन कैसे ठीक से जीना है।
इन सभी कविताओं के माध्यम से कवि हमें जीवन जीने का सही तरीका बताना चाहता है। सभी कवियों ने अपने जीवन को आधार मानते हुए हिंदी कविता पर जीवन पर कविताएँ लिखी हैं। कवियों ने अपनी एक कविता में जीवन के बारे में सारी बातें कही हैं।
यहाँ आपने कुछ प्रसिद्ध कवियों के जीवन प्रसंगों पर प्रसिद्ध लोकप्रिय और सर्वश्रेष्ठ हिंदी कविता के नीचे दिया है। आशा है कि आपको हिंदी कविता में यह जीवन कविता पसंद आएगी। अगर आपको ये कविताएँ पसंद हैं, तो इन्हें अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें।
मैं किसी को याद नहीं आता क्या ? Hindi Poetry on Life
मैं अकेला नहीं हूं,
ऐसा नहीं है कि कोई मुझसे बात नहीं करता
सब बात करते हैं और अच्छी खासी करते हैं,
हाँ पर कोई कभी मुझे याद नहीं करता।
मैं सामने से कॉल ना करू तोह किसी का कॉल नहीं आएगा ,
अपने किस्से सब सुनाएंगे पर आगे से कोई मेरा हाल नहीं लेना चाहेगा।
मुझे भी हमेशा नहीं पर कभी कभी यह बात चुभ जाती है।
की कोई नहीं है क्या ऐसा जिसे मेरी याद आती है।
मैं आगे से ना बोलू तोह मेरी खबर भी नहीं होगी किसी को मैं कहाँ पर हूँ,
मेरे होने का भी मुझे ही सब को एहसास दिलाना पड़ता है।
की हाँ यार में भी यही पर हूँ।
मैं अकेले भी खुश रहता हूँ
पर कभी कभी होता है ना की ख़ुशी बाटने का मन करता है।
मेरी ज़िन्दगी में कुछ भी नया हो जाये कोई पूछे तोह क्या।
किसी को फर्क भी नहीं पड़ता है।
मुझे भी ऐसे लोग नहीं चाहिए जो बस इसलिए बात कर लेते हैं।
क्यूंकि मैं बात शुरू कर देता हूँ।
रिश्ते बनाने ज़रूरी हैं पर ऐसे रिश्तो का भी क्या फायदा
जिन्हे सिर्फ मैं ही निभाते फिरता हूँ।
Original Writer : Abhash jha