School ki Short Sad Love Story in Hindi
Short Sad Love Story, I kept looking for him
I kept looking for him, मैं उसे ढूंढता रह गया
मेरी स्टोरी की स्टार्टिंग अगस्त २००७ को होती है। १५ अगस्त के वजह से डांस की रिहर्सल चल रही थी। मैं एक चेयर(sponsored) पे बैठ कर झूल रहा था। सडनली मेरा बैलेंस बिगड़ा और मैं ज़मीन पे गिर गया।
Read Also: school love story
तभी मैंने ताली बजने की आवाज़ सुना। जब मैंने उस लड़की को देखा तो मेरे होश उड़ गए। और वह बोल रही थी। “बहुत अच्छा हुआ ” उस वक़्त मेरे दिल के धड़कन मुझे साफ़ सुनाई दे रही थी।
अगला दिन संडे था। तो मैं उस दिन बड़ा अजीब सा महसूस कर रहा था। मेरा बस उसका चेहरा मेरी आँखों में आ रहा था।
फिर स्कूल स्टार्ट हुआ मैंने दोस्तों से पता किया तो पता चला उसका नाम निधि है। और ९ स्टैण्डर्ड में पड़ती है। D. E. C. वह स्कूल जो की श्याम नगर कानपूर में था।
वह पत्ते कट बाल , नोज में गोल्डन नथिया ,हेयर बैंड , वह आँखे , गलो में डिंपल , गोरा चेहरा और एक दम सख्त मिजाज़ वाली लड़की थी उसके जैसी कोई आज तक नै देखी। ऐसे वक़्त बीत रहा था ,मैं उसे देखता और वह मुझे देखती।
एक बार मेरा एक्सीडेंट हो गया। स्कूल जाते वक़्त तो मैं घर वापस चला गया और मुझे पता चला की वो मेरा एक्सीडेंट को सुन कर मेरी क्लास में आई और मेरी हालत को पूछ कर चली गए। टाइम बीत रहा था मैंने बंदर की तरह कूद फांद करता तो वह मुझ डाटि “मर करो चोट लग जाएगी “
वह दिन था २६ जनुअरी २००८ का जब मैंने उसकी फ्रेंड्स को अपनी फीलिंग बताया। तो उन्होंने शायद बताया था। और स्कूल छुट्टी होने पर उसकी फ्रेंड्स ने मुझे बताया की उसने कहा है “मेरे पास आलरेडी है तुम कोई और ढूंढ लो ” उस दिन मैं बहुत ज़्यादा रोया था। २ दिन तक कुछ भी खाया भी नै था।
उसके बाद मैं उसे इगनोर करना लगा। वह आती और मैं दूर चला जाता। ऐसे ही चलता रहा और एग्जाम टाइम आ गया। उनफोर्चूनट्ली मैं एक महीने तक बीमार हो गया और स्कूल जा नै पाया। जब गया तो पता चला निधि स्कूल छोरके चली गई।
उसके पापा आर्मी मैं थे तो उनका कही ट्रांसफर हो गया। पता नै कहा मुझे बहुत दुःख हुआ उसके जाने का। बट मैंने इनक्युरी की शायद उसकी कोई इन्फो मिल जाए। बट मैं नाकामयाब रहा।
उसे गए हुआ 8 ईयर हो चुके है लेकिन आज भी मैं उसे पागलो की तरह ढूंढ रहा हूँ और देवानो की तरह उसका इंतज़ार कर रह हूँ।
मैंने सब कुछ करके देख लिया पर उसे ढूंढ न सका और भुला बी न सका
Responses